Home » Videos » गुडमॉर्निंग क्लब ने घग्गर में चलाया सफाई अभियान

गुडमॉर्निंग क्लब ने घग्गर में चलाया सफाई अभियान

हरियाणा इन्वायर्नमेंट विभाग इन दिनों घग्गर नदी में सफाई अभियान चला रहा है। यह अभियान 13 मई को शुरू हुआ था जो 5 जून को वर्ल्ड इन्वायर्नमेंट डे तक चलेगा। इसी दिन घग्गर में सफाई को लेकर मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें लोगों को घग्गर में पॉलीथीन और प्लास्टिक बोतल न फेंकने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत रोजाना सुबह 7 बजे से 9 बजे तक घग्गर नदी से कचरे व प्लास्टिक को निकाला जा रहा है।

गुड मॉर्निंग क्लब जुड़ा इस अभियान से

मंगलवार सुबह गुड मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। मेंबर्स ने पानी में से कूड़ा कर्कट निकाला। क्लब के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग का कहना है कि लोग घग्गर में पुल के ऊपर से लिफाफों में पूजा सामग्री फेंकते हैं। ये प्लास्टिक के लिफाफे नदी को दूषित कर रहे हैं। पानी में जहर फैल रहा है। इससे पानी के जीव भी मर चुके हैं। नदी में कपड़े, लिफाफे फेंकने से नदी का बहाव ठहर जाता है, जिससे बदबू भी फैल रही है। गुड मॉर्निंग क्लब के पैटर्न मातेराम गोयल व प्रधान बालकृष्ण बंसल की अगुवाई में तीस मेम्बरों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

Ream More: पार्टी से लौट रही मोडल की बस चालक ने बचाई इज्जत। 

गर्ग ने कहा कि घग्गर के दूषित होने पर सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही। आने वाले दिनों में इतना बुरा हाल हो जाएगा कि लोग यहां से निकलना भी पसंद नहीं करेंगे। सरकार सिर्फ पॉलिसी बनाती है मगर उस पर अमल कम होता है। आने वाले सालों में नई पीढ़ी को इस त्रासदी से भुगतना पड़ेगा और पानी की बूंद-बूंद को तरसना पड़ेगा। जमीन में पानी का लेवल घट गया है और लगातार हर साल कम हो रहा है। घग्गर नदी को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन को बड़े स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत है। इसे गंदा करने वालों को पकड़कर उनके चालान होने चाहिए।

गंदगी न डालने के लिए जागरूक करने का भी जारी है सिलसिला
घग्गर में गंदगी न डालने के लिए लोगों को इस दौरान जागरूक भी किया जा रहा है। कई बार इस बात को लेकर लोगों के बीच आपसी कहासुनी भी हो रही है, बावजूद इसके घग्गर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की इस मुहिम के तहत सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। पर्यावरण विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आरके चौहान ने बताया कि सफाई के साथ साथ इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आगे भी इसमें गंदगी डालकर प्रदूषित न किया जाए।