आज महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने ट्रस्ट द्वारा पढ़ाए जा रहे करीब 140 बच्चों को आज मिठाइयां व अन्य खाद्यय पदार्थ बांटे जो कि ट्रस्ट के प्रधान अशोक जिंदल के परिवार की तरफ से था। ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग का कहना है कि ट्रस्ट पिछले 3 साल से स्लम बचों को निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा दे रहा है। और सभी तरह की पाठय सामग्री मुफ्त देता है। इसके साथ साथ सर्दी गर्मी की ड्रेस भी देता है ताकि ये बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो सके तथा समाज मे अपना और अपने म बाप तथा देश का नाम ऊँचा कर सके। आज इस मौके पर ट्रस्ट के चीफ पैटर्न बाल कृष्ण बंसल, प्रधान अशोक जिंदल, सोमनाथ दीवान, विकास गोयल और अन्य मेंबर उपस्थित रहे।
Posted on by Team PS