आज एचडीएफसी बैंक ने चंडीगढ़ में कस्टम-फिट कार लोंस ‘आपके हिसाब से’ के लॉन्च की घोषणा की। इस प्रस्तुति के तहत ग्राहक अब कम ईएमआई (पहले तीन सालों में स्टेप-अप ईएमआई के तहत 24 प्रतिशत और बैलून रिपेमेंट प्रोग्राम के तहत 30 प्रतिशत तक) पर कार खरीद सकेंगे। यह अद्वितीय उत्पाद कारों की सभी श्रेणियों, स्टैंडर्ड से लेकर प्रीमियम तक उपलब्ध है और लोगों को भविश्य की आय के आधार पर बेहतर कार खरीदने का सपना पूरा करने में मदद करता है। चंडीगढ़ में आयोजित समारोह में कस्टम-फिट कार लोन का लॉन्च श्री विनीत अरोड़ा, ब्रांच बैंकिंग हेड, नॉर्थ, एचडीएफसी बैंक ने श्री सुमित चौधरी, रीजऩल सेल्स मैनेजर, ऑटो लोंस, पंजाब, एचडीएफसी बैंक एवं श्री रजत कालिया, रीजऩल सेल्स मैनेजर, ऑटो लोंन, चंडीगढ़ एवं हरियाणा, एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी बैंक के अन्य वरिश्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया। कस्टम फिट लोन एवं नए ऑफरों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां द्धह्लह्लश्च://ड्ढद्बह्ल.द्य4/२्र३ढ्ढद्मरूह्र क्लिक करें। ग्राहक इस 9667951616 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और कॉल बैक प्राप्त करेंगे। नए ग्राहक एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा या कार डीलरशिप में वॉक इन करके कस्टम फिट कार लोन प्राप्त सकते हैं तथा एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नेटबैंकिंग द्वारा तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। स्टेप-अप ईएमआई: स्टेप-अप प्लान द्वारा ग्राहक अपनी कार लोन का रिपेमेंट पहले तीन सालों तक 24 प्रतिशत कम ईएमआई पर कर सकते हैं, और इसके बाद ईएमआई बढ़ा सकते हैं। इसके द्वारा ग्राहक कम ईएमआई पर ज्यादा लोन ले सकते हैं। 7 सालों (84 महीनों) की अवधि के साथ 10 लाख रु. के कार लोन के मामने में: स्टैंडर्ड ईएमआई: 16,620 रु. और स्टेप-अप ईएमआई: 12,390 रु.। अब यदि आप 12,390 रु. की स्टैंडर्ड ईएमआई के अनुरूप लोन लेते, तो आपको 7.50 लाख रु. का लोन मिलता, लेकिन स्टेप-अप ईएमआई के मामले में आपको 10 लाख रु. का लोन मिला। 4,230 रु. प्रतिमाह की बचत के साथ ग्राहकों की उम्मीदों के अनुरूप कार खरीदना और ज्यादा आसान बन गया है। बैलून रिपेमेंट: बैलून ईएमआई के साथ ग्राहकों को पूरी अवधि के दौरान 30 प्रतिशत कम ईएमआई देनी होगी और अवधि समाप्त होने पर वो एक बड़ी राशि एकमुश्त दे सकते हैं। इसलिए 10 लाख रु. का ऑटो लोन लेने वाले ग्राहक 60 प्रतिशत लोन का भुगतान 59 महीनों (5 साल की अवधि के लिए) में कर सकते है। शेष 40 प्रतिशत राशि अवधि समाप्त होने पर बैलून रिपेमेंट विकल्प के तहत दी जा सकती है। इसकी प्रमुख विषेशताओं में शामिल हैं: जीरो फोरक्लोजऱ षुल्क, सुरक्षा कवच: स्थायी विकलांगता, एक्सीडेंटल मृत्यु एवं एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाईज़ेशन की स्थिति में पूर्ण सुरक्षा, टॉप-अप लोन, 100 प्रतिशत तक फंडिंग, 7 सालों तक की अवधि, 10 मिनट में इन-प्रिंसिपल स्वीकृति, न्यूनतम डॉक्युमेंटेषन, नियम व शर्तें लागू । श्री सुमित चौधरी, रीजऩल सेल्स मैनेजर, ऑटो लोंस, पंजाब, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘हमारा अभियान ‘आपके हिसाब से’ हमारे उत्पादों व सेवाओं को कस्टमाईज़ करता है, ताकि हमारे ग्राहकों की उम्मीदें व सपने पूरे हो सकें। यह ग्राहकों के लिए एक सुविधा नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जिसके तहत हम उन्हें न केवल 10 मिनट की स्वीकृति के साथ कम ईएमआई का विकल्प दे रहे हैं, बल्कि भुगतान की लंबी अवधि के साथ सुरक्षा कवच के रूप में बीमा भी प्रदान कर रहे हैं। स्टेपअप एवं बैलून रिपेमेंट देश में कार की हर श्रेणी के लिए बैंक के पास उपलब्ध हैं।’’ श्री विनीत अरोड़ा, ब्रांच बैंकिंग हेड, नॉर्थ, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक पर हम जानते हैं कि चाहे प्रवेश स्तर का वाहन हो या फिर टॉप श्रृंखला का, ग्राहकों को लोन के भुगतान में लचीलापन चाहिए होता है। इस अभियान के साथ वेतनभोगी, सरकारी कर्मचारी एवं बिजऩेसमैन अब अपने सपनों की कार खरीद सकते हैं। लाईफस्टाईल बैंक के रूप में हमारा प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों के जीवन का हिस्सा बनकर उनके लिए उपयोगी बनें। हमारा मानना है कि ‘आपके हिसाब से’ ग्राहकों को उनकी भविश्य की आय के आधार पर अपन वर्तमान अपेक्षाएं पूरी करने में मदद करेगा।’’
सिग्निफाई ने नये टिवस्ट एंड फिट फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर को लॉन्च किया
अमृतसर- सिग्निफाई लाइटिंग में विश्वट अग्रणी कंपनी, ने आज अपने फिलिप्सड सीलिंग सिक्योदर एलईडी डाउनलाइटर को भारत में लॉन्च किया है। यह उत्पाफद होम लाइटिंग सेगमेंट पर फोकस करता है। सिग्निफाई को पहले फिलिप्स लाइटिंग के नाम से जाना जाता था। इन अभिनव ट्विस्टक एंड फिट एलईडी डाउनलाइटर की मॉड्यूलर डिजाइन में एलईडी काट्रिज होती है, जिसे किसी भी कमरे की फॉल्स सीलिंग में डाले गये तारों के साथ बांधा जा सकता है। इससे डाउनलाइटर को न सिर्फ आसानी से लगाया जा सकता है, बल्कि जब उपभोक्ता अपनी खराब डाउनलाइटर बदलना चाहते हैं तो यह सीलिंग को किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है। भारत में सिग्निफाई के संचालन का कार्यभार देख रहे चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री सुकांतो ऐच ने कहा, हमें भारत में ऐसे डाउनलाइटर की पेशकश कर पर काफी गर्व महसूस हो रहा है, जो सबसे पहले घरों में आसानी से फिट होने की उपभोक्ता की पहली जरूरत को पूरा करते हैं यह घर की सीलिंग को भी नुकसान से बचाते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे उपभोक्ता इस प्रॉडक्ट से अपनी जिंदगी में आने वाली सुविधा, सरलता और इनोवेशन की तारीफ करेंगे। भारत में लाइटिंग मार्केट धीरे-धीरे काफी विकसित हुआ है। अब लोग फंक्शनल लाइटिंग से ज्यादा सजावटी लाइटिंग पसंद करने लगे हैं। डाउनलाइटिंग इन दिनों कई भारतीय घरों से लेकर व्यावयायिक प्रतिष्ठानों जैसे दुकानों, ऑफिस और रेस्तरां में देखी जा सकती है। हालांकि काफी उपभोक्ता डाउनलाइटर्स को पसंद करते हैं, लेकिन वह घर की छत को होने वाले नुकसान की आशंका से भयभीत रहते हैं, जो खराब डाउनलाइटर को बदलते समय निश्चित रूप से होता है। इस पूरे उत्पारद को बदलने के लिए एक इलेक्ट्रिशियन की जरूरत पडती है। उपभोक्ताओं के इसी डर को दूर करने के लिए सिग्निफाई ने अपना खोजपरक फिलिप्स सीलिंग सिक्योरर एलईडी डाउनलाइटर लॉन्च किया है। इसकी डिजाइन मॉड्युलर है और इसमें एक बदलने योग्यि एलईडी काट्रिज होती है, जिसे सीलिंग को कोई नुकसान पहुंचाए बिना या लंबी-चौड़ी प्रक्रिया को अपनाए बिना आसानी से लगाया जा सकता है।