Home » Others » 1 महीने में हटाएं रेड़ी-फड़ी: हाईकोर्ट

1 महीने में हटाएं रेड़ी-फड़ी: हाईकोर्ट

चण्डीगढ़ शहर देश के सबसे खुबसुरत शहरों में से एक माना जाता है और सबसे ज्यादा आकर्षित करती है यहां की मार्केट लेकिन काफी लम्बे समय से प्रशासन की लापरवाही की वजह से शहर के सभी बड़े बाज़ारो की हालात बुरी होती जा रही है।
दरअसल मार्केट में बहुुत से अवैध वेंडर्स ने कब्जा कर रखा है और लोगों के चलने तथा पार्किंग तक की जगह नहीं छोड़ी है जिससे न सिर्फ लोगो को दिक्कत उठानी पड़ रही है बल्की शहर की खुबसुरती पर भी असर पड़ रहा है।
शहर के सभी बड़ी मार्केट चाहे वह सैक्टर-17 प्लाज़ा हो, सैक्टर-19 की मार्केट हो या फिर सैक्टर-22 हो सभी में ही अवैध वेंडर्स बिना किसी डर के रेड़ी-फड़ी लगाकर बैठे है।
हाईकोर्ट ने प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने के आर्डर दिए है तथा अगली सुनवाई पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी। हाईकोर्ट ने कहा जो वेंडर्स रजिस्टर्ड है उन्हें उनकी साइट पर शिफ्ट किया जाए ,साथ ही 1 महीने के अंदर-अंदर सभी अवैध फड़ी वालों को हटाया जाए। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एमसी की टीम सैक्टर-17 पहुंची तथा सभी वेंडर्स के लाइसेंस चेक किए। अलग-अलग जगह जांच में पाया गया कि लगभग 22 हज़ार से भी ज्यादा रेडी- फड़ी लगाकर बैठे है जबकि सिर्फ 9,356 वेंर्डस ही रजिस्टर्ड है। इसका कारण या तो प्रशासन की लापरवाही है या फिर अफसरों की मिलीभगत है।