Home » Others » एचटेट की वेलिडिटी 5 से बढ़ाकर 7 वर्ष की

एचटेट की वेलिडिटी 5 से बढ़ाकर 7 वर्ष की

मुख्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटेट) के सर्टिफिकेट की वेलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। जिससे टिचर्स की भर्ती लेने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिली। दरअसल हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा बोर्ड साल में एक बार एचटेट के एग्ज़ाम लिया जाता है इस टेस्ट का उद्देश्य शिक्षा के स्तर में सुधार करना तथा अच्छे टिचर्स की तलाश करना है, जिससे शिक्षा के लेवल को और ऊपर उठाया जा सके।
एचटेट की अवधि अभी तक 5 वर्ष थी जिसे सरकार की स्वीकृति मिल जाने पर बढ़ा देने से 7 वर्ष कर दिया गया है जिससे हजारों युवाओं को फायदा हुआ है। साथ ही जिनके प्रमाण पत्र की वेलिडिटी खत्म होने वाली थी वह अब आगे आने वाली शिक्षक भर्तियों में हिस्सा ले सकते है जिससे वह काफी खुश है।