मोहाली में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले हरजीत सिंह का सोमवार देर रात सडक़ दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई। हरजीत सिंह ज़ोमेटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था तथा रात के करीब डेढ बजे वह एक ऑनलाईन ऑर्डर की डिलीवरी करने के लिए फेस-11 जा रहा था। जहां रास्ते में पीसीए स्टेडियम से निकल रही गाड़ी (पजेरो) ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गया। हरजीत के पीछे ही उसी साथ काम करने वाले उसके दो साथी भी आर रहे थे, जो उसे तुरंत सैक्टर-32 के हॉस्पिटल में ले गए।
हरजीत सिंह के सिर पर गहरी चौट लगी थी। हॉस्पिटल स्टाफ पहले साइन करने के लिए मृतक के दोनों साथी सन्नी तथा बिशन के साथ करीब एक घंटे तक बहस करता रहा और पेंशट को देखा ही नहीं। जिससे हरजीत की मौत हो गई। मृतक के साथी ने बयान में बताया कि यदि डॉक्टर समय पर उसका इलाज शुरू कर देते तो हरजीत आज जिंदा होता।
पुुलिस ने मामलेे की पूछताछ करने के बाद जांच शुरू कर दी है तथा टक्कर मारने वाले पजेरो गाड़ी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कार व स्कूटी में टक्कर , एक की मौत
पंचकूला। बीते दिन शाम 7 बजे पंचकूला तथा पिंजौर नेशनल हाईवे पर चोखी ढाणी की तरफ से बहुत तेज़ गति में आ रही कार ने स्कूटी सवार 2 लडक़ों को टक्कर मारी जिससे वह बेकाबू होकर गिर गए तथा घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अमरावती हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से उन्हें अलकैमिस्ट हॉपिस्टल में रेफर कर दिया गया। जहां एक लडक़े (कृष)को डॉक्टरों द्वारा मृत बताया तथा दूसरे लडक़े (रिशित) को कई चोटे आई, जिसे डॉक्टरों एडमिट कर उसका उपचार शुरू कर दिया।
पुलिस अनुसार जख्मी लडक़े द्वारा दिए ब्यान अनुसार कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।