Home » Videos » प्लास्टिक पर बैन,अब काटे गए चालान

प्लास्टिक पर बैन,अब काटे गए चालान

पंचकुला प्लास्टिक बैन के बाद कई जगहों पर चालान काटे गए। शहर में अलग-अलग स्थानों पर 15 चालान काटे गए और करीब 15 हजार रूपए वसूल किये गए।
शहर में लगातार प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों और दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके लिए कई तरह के कैंपेन भी चलाये गए है। जिसके बावजूद भी जो लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे है। अब पुलिस ने उनके चालान काटने शुरू कर दिये है। नगर निगम के मुताबिक सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखे जाने का नियम लागू किया गया है। जिसे न मानने वालों पर पंचकुला नगर निगम ने सख्ती बररते हुए सैक्टर -5 सेंट्रल सुपर मार्केट, सैक्टर-11 अनुपम स्वीट्स , सैक्टर-5 निक बेकर्स तथा अन्य कई दुकानों के चालान काटे गए।