Home » Others » पाकिस्तान ने ड्रोन द्वारा पहुंचाए पंजाब में हथियार

पाकिस्तान ने ड्रोन द्वारा पहुंचाए पंजाब में हथियार

पिछले कई दिनों से आंतकी हमलों की आंशका जताई जा रही है। पाकिस्तान की ओर से बार-बार आतंकी हरकते की जा रही है। जिससे भारत लगातार सख्ती बरत रहा है और पाकिस्तान को हर संभव मुहतोड़ जवाब दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
इस बार तो पाकिस्तान ने भारत में आतंकी हमले के लिए ड्रोन से हथियार पहुंचाये जो कि पंजाब के तरन-तारन में पुलिस के हाथ लगे। इस ड्रोन से एक बार में 10 किलो तक का वज़न उठाया जा सकता है। पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार नहीं बल्कि लगभग आठ बार इस ड्रोन के द्वारा भारत में हथियार भेजे। जो कि सही समय पर पुलिस के हाथ लग गए। जिनमें पुलिस को 9 हैंड ग्रेनेड, 16 मैगज़ीन और 472 राउंड गोला बारूद, 5 एके-47 राइफल, चीन में निर्मित 30 बोर पिस्तोल, 5 सैटेलाइट फोन, 2 मोबाइल फोन, 2 वायरलेस और इसके साथ लगभग 10 लाख रूपये की नकली करंसी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।
ड्रोन को भी बरामद कर लिया गया है लेकिन वह आधा जला हुआ मिला है। सूत्रो की माने तो ड्रोन को वापिस पाकिस्तान जाना था लेकिन जब वह सफल नहीं हो पाया तो उसे सबूत मिटाने के लिए जलाने की कोशिश की गई। ड्रोन के कुछ हिस्से गुरूद्वारा बुड्ढा साहिब के पास मौजूद एक नहर में से मिले। पुलिस तथा फोरेंसिक टीम इसकी जांच पड़ताड़ में जुटी हुई है।
साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि ड्रोन कंटीली तारों को पार करते हुए और बीएसएफ के जवानों की कड़ी निगरानी के बावजूद भारत की सीमा के अंदर कैसे पहुंचा वो भी एक बार नहीं बल्कि आठ बार।
पुलिस द्वारा श्री गुरू राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमांडो तैनात किये गए है। साथ ही बार्डर के साथ-साथ बार्डर के आसपास के गांव को लोगों तथा वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों को भी और अधिक चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।

image used is just for the symbolic purpose