Home » Others » दिव्यांग बच्चों के लिए बना पार्क , लगे खास झूले

दिव्यांग बच्चों के लिए बना पार्क , लगे खास झूले

पंचकुला सैक्टर-5 में दिव्यांग बच्चों को लिए एक विशेष पार्क बनाया गया है। यह पार्क लगभग 65 लाख रूपये की लागत लगा कर बनवाया गया है।
जिसमें दिव्यांग बच्चों की सुविधा के हिसाब से ही हर एक चीज को तैयार किया गया है। ताकि दिव्यांग बच्चें भी खेल का मज़ा ले सके। पार्क में विशेष तरह के झूले जिनमें रोलबैड, बास्केट स्पिनर, जायलोफोन, टेमबोस, टेलीफोन पाइप, व्हील चेयरस्पिनर, स्लाइड आदि लगवाये गए है और साथ ही सभी प्रकार की सुरक्षा सम्बधी सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है। पार्क में बच्चों के लिए हर समय फिजियोथेरेपिस्ट, वोकेशनल टे्रनर, स्पीच थेरेपिस्ट ड्यूटी पर रहेंगे ताकि बच्चों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।