पंजाब युनिवर्सिटी के स्टेडियम में पिछले कुछ दिल पहले ताला लगा दिया गया था। जिसका विरोध टिचर्स व स्टूडेंट्स दोनों ने ही किया और बीते दिन उन्होंने स्टेडियम को घेराव कर धरना देकर विरोध प्रदर्शित किया और युनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स ने वहां गेट पर लगा ताला भी तोड़ दिया।
टिचर्स व स्टूडेंट्स का आरोप है स्टेडियम में शूटिंग रेंज की तरफ एकमात्र गेट है, जहां से सभी हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स, और टीचर्स आते है। जिसे अब बेवजह लॉक लगा दिया गया है जिस कारण आने जाने वाले टिचर्स व स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके चलते युनिवर्सिटी के कई टिचर्स डॉ. अनिल कुमाल (यूसोल), प्रो. विनोद कुमार (समाजशास्त्र), डॉ.अनिल कुमार (केमिस्ट्री) समेत कई छात्रों ने स्टेडियम की घेराबंदी करते हुए विरोध किया।
प्रशासन ने डायरेक्टर स्पोटर्स में इस घटना की पूरी जानकारी की रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।