Home » Others » फांसी पर चढ़ जाऊंगा लेकिन फरसा नहीं छोडूंगा: नवीन जयहिंद

फांसी पर चढ़ जाऊंगा लेकिन फरसा नहीं छोडूंगा: नवीन जयहिंद

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद फरसा रखने के सवाल पर भडक़े। चुनाव आयोग पर पटलवार करते हुए कहा कि यदि मेरा फरसा रखना गल्त या गैरकानूनी है तो जो गदा या तलवार या लाठी बड़े-बड़े नेताओं और मुख्समंत्री को भेंट की जाती है उसपर आयोग ने किसी भी तरह का हस्तक्षेप क्यों नहीं किया।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन ने सवाल किया कि आयोग को हमेशा मेरा ही फरसा क्यों दिखाई देता है? मैं फांसी पर चढ़ जाऊंगा लेकिन फरसा नहीं छोडूंगा। फरसा एक धार्मिक चिन्ह है। जिसे में अपनी आत्मरक्षा के लिए साथ रखता हूं। किसी पर भी प्रहार करने या किसी की गर्दन काटने के लिए नहीं रखता।
उन्होंने कहा की फरसा किसी भी रिकॉर्ड में हथियार नहीं है। यदि मेरा फरसा शस्त्र है तो आयोग द्वारा उपहार के रूप में दिए जाने वाली लाठी, गदा भी शस्त्र है।