Home » Others » चण्डीगढ़ में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर: मोबाइल की तरह होंगे प्रीपेड रिचार्ज

चण्डीगढ़ में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर: मोबाइल की तरह होंगे प्रीपेड रिचार्ज

शहर में लगने वाले है स्मार्ट बिजली मीटर। जिसे प्रिपेड मोबाइल की तरह रिचार्ज किया जा सकता है। जिससे लोगों की बिजली के बिल जमा कराने, कम वॉल्टेज जैसी काफी परेशानियां खत्म हों जाएगी।
इस प्रोजेक्ट में 260 करोड़ की राशी खर्च की जाएगी। जिसके बाद इसे पूरे शहर में लगाया जाएगा। इसके लिए पिछले काफी समय से तैयारी की जा रही थी और प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा था। मंगलवार को इस विषय पर चर्चा के लिए मीटिंग बैठाई गई जिसके बाद इस पर फैसला लिया गया। प्रोजैक्ट के अनुसार लगभग 25 हज़ार घरों में स्मार्ट बिजली के मीटर लगाए जाएगें। सेक्टर-18 में इसका ऑफिस होगा। जो की जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है।
स्मार्ट मीटर के फायदे-
स्मार्ट बिजली मीटर से उपभोक्ताओं को प्रीपेड की सुविधा मिलेगी, जिससे वह मोबाइल कि तरह बिजली मीटर का भी रिचार्ज करवा सकेंगे। कंट्रोल रूम द्वारा मोबाइल से ही बिजली का कनेक्शन काटा जा सकेगा। उपभोक्ता कितनी बिजली इस्तेमाल कर रहा है कंट्रोल रूम को इसका पता मोबाइल से ही चल जाएगा। बिजली के बंद होने पर उपभोक्ता को मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा।
इन बिजली मीटर की सबसे खास बात ये होगी की अगर कोई भी मीटर के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ या मीटर चोरी या फिर बिजली चोरी करने की कोशिश करेगा तो कंट्रोल रूम में अलर्ट की अलार्मिंग लाइट ब्लिंक होगी और साथ ही उपभोक्ताओं को भी मोबाइल पर मैसेज मिल जाएगा।