सोमवार को हुए हरियाणा मतदान में इस बार लगभग सभी क्षेत्रों में वोटिंग कम देखने को मिली। मतदाताओं में नई सरकार चुनने का जोश काफी कम देखने को मिला। जिसका परिणाम ये रहा कि 19 सालों में सबसे कम वोट इस बार डाले गए। इस बार का कुल मतदान केवल 67.47 प्रतिशत रहा।
सुबह के समय लगभग पूरे प्रदेश भर में वोट डालने की गति बहुत धीमी रही लेकिन दोपहर के बाद वोट डालने वालों की संख्या बढ़ी।
सबसे ज्यादा मतदान कैथल जिले में 75.45 प्रतिशत रही जबकि गुरूग्राम में सबसे कम वोट डाली गई जो कि केवल 52.52 प्रतिशत रही। वहीं पंचकुला शहर में 62.54 प्रतिशत वोट डाली गई।
जिसके परिणाम 24 अक्टूबर को जनता के सामने आएगें। जिसके बाद नई सरकार सामने आएगी।