सेक्टर-32 के हॉस्पिटल में अब मरीज़ों को लैब में हुए टेस्ट की फीस जमा कराने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अब ये फीस वह ऑनलाइन घर बैठ भी जमा करवा सकेंगें। ये सुविधा ओपीडी में दाखिल मरीजों को भी मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 के प्रवक्ता ने बताया कि हॉस्पिटल में हर रोज़ 12 हज़ार के करीब मेडिकल टेस्ट होते है। मरीजों को ये टेस्ट करवाने के लिए पहले कार्ड बनवाने की लाईन में लगना पड़ता है और डॉक्टरी जांच करवाने के बाद उन्हें फीस जमा करवाने के लिए लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहना पड़ता है। जिस कारण मरीजों तथा उनके साथ आए परिजनों का छोटा मोटा मेडिकल टेस्ट कराने में भी सारा दिन बर्बाद हो जाता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मरीज अब अपनी ऑनलाइन अपॉएंटमेंट के साथ-साथ टेस्ट की फीस भी घर बैठे ऑनलाईन जमा करवा सकेगें।
ऐसे होगी ऑनलाइन फीस जमा
मरीजों को पहले सेक्टर-32 हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां मौजूद ऑनलाइन पैमेंट के विकल्प कर क्लीक करना होगा। जिससे नया पेज खुलेगा। नए पेज पर मरीज को अपना सीआर नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा और अपनी जांच को सिलेक्ट करना होगा। फिर सेव का बटन दबाने के बाद मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इसके बाद पैमेंट के ऑप्शन आएगा। जिसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड से पेंमेट करेंगें तो एक टोकन नंबर आएगा जिसे आपकों सैम्पल कलेक्शन प्वाइंट पर दिखाना होगा और आपकी फीस जमा होकर कंर्फम हो जाएगी। अभी इस पर ट्रायल किया जा रहा है। जिसके बाद इसे जल्दी पब्लिक के युज़ के लिए हॉस्पिटल की साइट पर डाल दिया जाएगा।
इसी के साथ ही मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 यह सुविधा लागू करने वाला पहला हॉस्पिटल बन जाएगा।