Home » Others » राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीईटीपी पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीईटीपी पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

बद्दी के केंदुवाल में स्थापित ट्रीटमेंट प्लांट सीईटीपी पर 1 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। सीईटीपी पर ये जुर्माना राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया है। प्रदूषण मानकों की अवहेलना करने के चलते ये जुर्माना लगाया गया है साथ ही सीईटीपी पर वायु अधिनियम के उल्लंघन करने के मामले में भी केस दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद उन्हें जल्द से जल्द जुर्माना भरने को कहा गया है।
यह कार्यवाही सरसा नदी में जल प्रदूषण करने पर की गई है। 9 सितंबर को सरसा नदी की जांच के दौरान नदी में कई प्रदूषित तत्वो जैसे सल्फाइड, टीएसएस, बीओडी की काफी मात्रा पाई गई थी। जिसके बाद सख्त कार्यवाही की गई और समीति ने बोर्ड चेयरमैंन को सीईटीपी संयंत्र की कंसेंट टू ऑपरेट को रद्द करने के आदेश दिए।