पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले हानिकारक प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलेज ऑफ आर्ट्स और पयावरण विभाग ने निकाली रैली।
रैली को वन्य संरक्षक देवेंद्र दलाई ने हरी झंडी दिखाते हुए, रैली का आरम्भ किया। रैली की शुरूआत क्लब से कर सुखना लेक में छात्रों ने अपने एक्ट द्वारा वहां घुमने आए लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
रैली में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भूत-प्रेतों का रूप धारण किया। स्टूडेंट्स द्वारा निकाली गई ये मौन हैलोवीन रैली का थीम ‘द हैरो ऑफ प्लास्टिक’ था। जिसमें उन्होंने अपने शरीर तथा कपडों पर पिशाचों की पेंटीग कर लोगों को संदेश दिया कि प्लास्टिक का यूज़ लोगों की सेहत के ऊपर बहुत ही हानिकारक प्रभाव डाल रहा है। इसलिए यदि लोगों को स्वस्थ रहना है तो प्लास्टिक को इस्तेमाल करना पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए।