चण्ड़ीगढ़ में चलने वाली CTU बसों में अब व्हीकल लोकेशन सिस्टम और पैनिक बटन लगाए जाएगें ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।
इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग जैसी सुविधाएं भी शुरू की जाएगी। प्रसाशन द्वारा किया गया यह फैसला महिलाओं तथा बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखकर लिया गया है। पहले प्रोसेस में 213 बसों में ये डीवाइस लगेंगे जिसपर काम शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए अगले महिने तक एजेंसी फाइनल कर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने इसके निर्देश जारी किए है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार नई बसों के साथ-साथ पुरानी गाडिय़ों में भी ये डिवाइस जोडऩे की योजना बनाई जा रही है।
पैसेंजर्स को नई तकनीक का फायदा
सीटीयू बसों में ट्रैवल करने वाले पैसेंजसर्स को इसका ये फायदा होगा कि बस की रियल लोकेशन क्या है इसकी जानकारी उन्हें आसानी से मिलेगी साथ ही पैनिक बटन का इस्तेमाल करने पर इमरजेंसी के दौरान कंट्रोल रूम और पुलिस स्टेशन में कॉल जा सकेगी ताकि उन्हें जल्द से जल्द सुविधा दी जा सके।