Home » Videos » वकीलों द्वारा किये वर्क सस्पेंड की वहज से नहीं हो सकी मानेसर लैंड स्कैम पर बहस

वकीलों द्वारा किये वर्क सस्पेंड की वहज से नहीं हो सकी मानेसर लैंड स्कैम पर बहस

पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ अन्य 34 आरोपी पेश हुए। मामला मानेसर जमीन के घोटाले का था लेकिन सोमवार को वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड करने के कारण मामले पर बहस नहीं हो सकी।
इस मामले में ई.डी. ने सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। जिसमें हरियाणा के पूर्व सीएम समेत कई लोगों ने मिलकर जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम जिले के मानेसर ,लखनौला और नौरंगपुर जैसे गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनसे करीब 400 एकड़ की जमीन आधे दाम पर खरीद ली थी। जिसके आरोप में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य 34 आरोपियो पर चार्टशीट फाइनल की गई थी। जिसकी सुनवाई पंचकूला के विशेष कोर्ट में की जा रही है।
इसी को लेकर कोर्ट में उनकी पेशी थी। जिसमें हुड्डा समेत अन्य सभी आरोपी आए थे लेकिन वकीलों के वर्क सस्पेंड के चलते बहस नहीं हो पाई। कोर्ट में पेश हुए सभी आरोपियों को हाजि़री लेकर जाने दिया गया।