Home » Others » पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी आईकार्ड बनाकर टोल में छूट दिलाने वाला गिरोह

पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी आईकार्ड बनाकर टोल में छूट दिलाने वाला गिरोह

ज्यूडीशियरी, डिफेंस, पुलिस व अन्य कई सरकारी अफसरों के जाली पहचान पत्र बनाकर टोल टैक्स में छूट के लिए दुरुपयोग करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह मे कुल 8 आरोपी है। जिनके पास से पुलिस को कई जाली पहचानपत्र बरामद हुए है, साथ ही पुलिस ने इनसे एक पिस्तौल भी बरामद की है। जिसका उपयोग कर वह आम लोगों व व्यपारियों को परेशान करते थे।
सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के तार पंजाब, हरियाणा, चण्ड़ीगढ़ और हिमाचल प्रदेश तक फैले हुए है।
रिमांड पर भेजे गए आरोपियों में सचिन सेक्टर-17 पंचकूला, संगीत मकान नंबर 690 सेक्टर-17 पंचकूला, अरविंद कुमार जिला अलीगढ़ महेंद्र नगर यूपी निवासी, राजीव ठाकुर नरसिंह कॉलोनी उर्फ चक खडक़ सिंह वाला उर्फ डूमवाली थाना संगत जिला बठिंडा, रिंदर सिंह राणा वासी संजूमा रोड गांव बाड़ा कलायत जिला कैथल, अनिकेत वासी गांव रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है, जो फिलहाल सेक्टर-14 पंचकूला में रह रहे थे।
सीआरओ ने दी जाली दस्तावेज बनाने की जानकारी
दप्पर स्थित टोल प्लाज़ा के कॉर्पोरेट रिलेशन अफसर(ष्ट.क्र.ह्र) दीपक अरोड़ा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ लोग डिफेंस फोर्स, ज्यूडीशियरी जैसे अन्य कई अफसरों के पहचान पत्र के जाली दस्तावेज बनाकर उसका टोल टैक्स से छूट पाने जैसे कई गल्त व गैरकानूनी अपराध कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 8 आरोपियों के गिरोह को धड़दबोचा। जिनपर पुलिस ने धारा 420 और धारा 471 का मामला दर्ज किया।