Home » Videos » फास्टैग न होने पर वसूला जाएगा दोगुना चार्ज: 1 दिसंबर से कैशलेस होंगे टोल प्लाज़ा

फास्टैग न होने पर वसूला जाएगा दोगुना चार्ज: 1 दिसंबर से कैशलेस होंगे टोल प्लाज़ा

सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय ने सडक़ो पर लग रहे जाम को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। जिसमें 1 दिसंबर में सभी टोल प्जाला पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद वहां से आने जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स चुकाने के लिए लम्बी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

यह सुविधा सभी गाड़ी चालकों को दी जाएगी। जिसके बाद सभी को अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा। जिस वाहन पर फास्टैग नहीं होगा, उनसे डबल चार्ज वसूला जाएगा।
फास्टैग की सुविधा शुरू की जा चुकी है। जिसमें जीरकपुर-पटियाला टोल टैक्स से गुजरने वाले 6 हज़ार लोगों ने यह सुविधा ले ली है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी निकाले गए है, और साथ ही किसी भी टोल प्लाजा से फास्टैग आसानी से लिया जा सकता है।

परिवहन मंत्रालय ने फास्टैग को सभी वाहनों के लिए जरूरी कर दिया है। जिसके लिए आपको ऑनलाईन फॉर्म फिल करना होगा। क्वेरी जेनरेट होने के बाद वाहन चालक को बैंक में जाकर फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद उनके दस्तावेज लगने के बाद उनका अकाउंट खुल जाएगा। जिसमें उन्हें सिर्फ 200 रूपये फीस देनी होगी। जो कि बाद में रिफंडेबल है।