Home » Others » जगमेल हत्याकांड: अंतिम संस्कार पर सरकार ने पत्नी को सौंपा 6 लाख का चैक

जगमेल हत्याकांड: अंतिम संस्कार पर सरकार ने पत्नी को सौंपा 6 लाख का चैक

पंजाब में संगरूर के चंगालीवाला में जगमेल सिंह को कुछ अपराधियों ने बुरी तरह पीटकर मौत की घाट उतार दिया था। जिसके बाद परिवार तथा लोगों ने इंसाफ के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
घटना का पता चलते पर कई राजनीतिक नेताओं ने इसपर चर्चा की तथा जगमेल के परिवार को मिलने हॉस्पिटल भी पहुंचे। राजनीति से जुड़े कई लोगों ने इस घटना में आरोपियों की निंदा की। साथ ही जगमेल के परिवार की मदद करने का आश्वासन भी दिया।

जिसके बाद मंगलवार को जब पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए जगमेल का शव दोपहर के करीब पौने 3 बजे चंगाली गांव पहुंचा। जहां शव के अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिवार के साथ कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला और उनकी पत्नी बीबी रजिन्द्र कौर भी मौजूद रहे।

उन्होंने अंतिम संस्कार के समय मृतक के परिवार को 6 लाख का चैक सौंपा तथा भोग रस्म पर 14 लाख रूपये देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने जगमेल के परिवार को यह भी आश्वासन दिया की वह जगमेल को न्याय दिलाने में उनके साथ है। मुजरिमों को किसी भी किमत पर बक्शा नहीं जाएगा। कानून द्वारा उन्हेें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।