Home » Others » जेएनयू के समर्थन में SFS का रोष मार्च: कहा सरकार कर रही है शिक्षा का व्यापारीकरण

जेएनयू के समर्थन में SFS का रोष मार्च: कहा सरकार कर रही है शिक्षा का व्यापारीकरण

पंजाब विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स फॉर सोसायटी (SFS) के वर्करों ने रोष मार्च किया। एसएफएस के वर्करों को यह रोष मार्च जेएनयू के छात्रों के समर्थन में था।
रोष कर्ताओं ने सरकार पर सीधे-सीधे आरोप लगाए। जिसमें उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि सरकार सारा पैसा कॉरपोरेट पर खर्च कर रही है। वहीं गरीब बच्चों की पढ़ाई और करियर के लिए सरकार की तरफ से कोई योगदान नहीं दिया जा रहा है। जिसका सजा गरीब परिवारों के छात्रों को भुगतनी पड़ रही है।

Read More: सिंगर एली मांगट ने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में करी हवाई फायरिंग: पुलिस ने निकाला गिरफ्तारी का वॉरंट

एसएफएस की नेता प्रिया गर्ग का कहना है कि केंद्र सरकार शिक्षा का निजीकरण और व्यापारीकरण कर रही है, जिसका परिणाम देश के गरीब छात्रों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। उनकी शिकायत है कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पैसे और जरूरी सहूलते नहीं दे रही है।

वहीं पीएसयू ललकार के अमनदीप का कहना है कि देश में फासीवाद बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। जिसका कारण बेरोजगारी और आर्थिक तंगी है, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
छात्रों ने इसके खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए जेनएयू के समर्थन में रोष मार्च निकाला।