चोरों का एक गिरोह जो चोरी करने के मकसद से दिल्ली से चण्डीगढ़ आते थे। शहर में बंद घरों को अपना शिकार बनाते थे, और लाखों रूपये का पैसा व जेवर चुराकर वापिस दिल्ली लौट जाते थे।
चुराए गए सोने-चांदी के जेवरों को इन चोंरो ने दिल्ली के मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड और इंडिया इन्फोलाइन फाइनेेंस में जमा करवाकर वहां से पैसे लिए थे जिसे सभी ने आपस में बांट लिया था।
इन चोरों ने शहर के लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी परेशान करके रखा था। पुलिस पिछले कई दिनों ने इनकी तलाश में थी। चोरों को पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट कार में घूमते हुए, ऐयरपोर्ट लाइट पॉइंट पर धड़ दबोचा। जिसने पुलिस ने 12 लाख रूपये के सोने के जेवर बरामद किए।
आरोपी चोरों ने अब तक चण्डीगढ़ के 9 घरों को अपनी लूट का शिकार बनाया है। जिनमें ताला लगा देख चोरों ने बेखौफ होकर ताला तोडक़र लाखों रूपये की चोरी कर चुके है। आरोपीयों पर अलग- अलग थानों पर पहले भी अन्य कई केसों में मामले दर्ज है। जिनके अनुसार पुलिस ने पकड़े गए पांच चोरों के गिरोह को 3 दिन के रिमांड पर रखा है।
Read More: सोनीपत: 16 गोलियां मारकर युवक की हत्या
आरोपियों की पहचान ईशाद उर्फ संगू(35), गोपाल (32), मुकेश कुमार(35), और कमल (38), जीशान आदि के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। चोरी किए गए सामान की रिकवरी के लिए पुलिस द्वारा पूछताछ की गई।