Home » Videos » पंचकुला में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन

पंचकुला में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन

पंचकुला। नगर निगर ने फैसला लिया है कि वह अगले 15 से 20 दिनों में सेक्टर 8, 9, व 10 में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों केलए चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे। ग्रीन सिटी सर्टिफिकेशन में तेजी लाने के लिए ‘ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल’(IGBC) के साथ इस पर कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया गया है। ताकि शहर को ग्रीन सिटी का टैग प्राप्त हो सके। शुरूआत में इन चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रीक वाहनों की चार्जिंग करना बिल्कुल मुफ्त होगा। इस समय शहर में लगभग 350 ई-वाहन चलाए जाते है।

Read More: हिमाचल मुख्यमंत्री से मिले अमिताभ बच्चन, कही हिमाचल में फिल्म सिटी बनाने की बात

जिस पर एमसी कमिश्रर राजेश जोगपाल ने कहा कि,‘‘हमने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कई कदम उठाए है। करीब 4.88 लाख किसी से अधिक साइकिल शेयरिंग सेवा का उपयोग करके 11 लाख किलाग्राम कार्बन उत्सर्जन को कवर किया गया है।’’

सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना चाहती है

भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने वालों की संख्या में तेजी लाना चाहती है। देश में अभी तक 150 चार्जिंग स्टेशन है। सरकार ने इस प्रॉजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी व निजी कंपनियों के इसके लिए आंमत्रण दिया है।

शहरों में योजना के तहत FAME scheme   नामक योजना के दूसरे चरण में सरकार ने इस प्रॉजेक्ट पर लगभग 10,000 करोड़ रूपये का बजट रखा है। सरकार का उद्देश्य है कि 2023 तक सभी दो-तीन पहिए वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक चार्ज करने के लिए देश के हर कोने में इलेक्ट्रिक स्टेशन हो। इसके लिए सरकार अपनेे FAME scheme   अभियान पर काफी मेहनत करती तथा सभी बड़ी कंपनियों के इसके प्रति प्रोत्साहित करती नज़र आ रही है।

जिसके बाद सरकार ने इस प्रॉजेक्ट के देश के 10 लाख से ज्यादा आबादी वालें राज्यों को इसके लिए चुना है। जिनमें अधिसूचित स्मार्ट शहर, 7 महानगर (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू, और अहमदाबाद) के साथ-साथ सभी केंद्र शासित प्रदेश शामिल है।
ऊर्जा मंत्रालय ने दिसंबर 2018 में चार्जिंग स्टेशनों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। हालांकि देश में अभी तक कोई भी EV वाहन नहीं बेचा गया है, सिवाय Hyundai SUV के।