हरियाणा। सोनीपत के विशाल नगर के निवासी कृष्ण कुमार के सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि उसका 80 गज के मकान का बिजली का बिल 68.84 लाख रूपये आया है, जिसे सुन सभी दंग रह गए।
इसे साफ तौर पर बिजली विभाग की लापरवाही माना जा रहा है। कृष्ण कुमार ने शिकायत में बताया कि उसका 80 गज के बने प्लाट में केवल दो कमरें , रसोई और बाथरूम में जिसका पांच महीने का बिजली का बिल जुलाई में 68.84 लाख रूपये आया। जिसके बाद उसने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं किया गया। जिसके कुछ समय बाद उसका जो दोबारा बिल आया वह 1.10 करोड़ रूपये था। जिसे देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। क्योंकि इतनी किमत तो शायद उसके मकान की भी नहीं होगी, जितना की उसका बिल आ गया।
Read About: दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रैलर रिलीज
जब बिजली प्रशासन के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला तो कृष्ण कुमार को सीएम विंडों को लिखित शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। जिसके बाद बिजली प्रशासन के कार्यकर्ता ने कहा कि यह मामला उनके पास अभी तक नहीं आया है। जैसे ही मामला उनके पास आएगा वह इसकी तुरंत जांच करवाएंगे साथ ही इसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा।