भारत में एसिड अटैक का शिकार बहुत सी मासूम लड़कियां हो चुकी है, लेकिन सरकार ने इस पर अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। एसिड पर कई बार प्रतिबंध की मांग करने के बावजूद भी एसिड खुलेआम बिक रहा है। जिससे एसिड अटैक के कई गंभीर मामले सामने आ चुके है।
ऐसे में बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा ‘दीपिका पादुकोण’ ने एसिड अटैक का शिकार हुई लक्ष्मी अ्रगवाल की दर्दनाक जिंदगी पर फिल्म बनाई है। फिल्म ‘छपाक’ ट्रैलर हालहीं में लॉन्च किया गया। ट्रैलर को ऑडियन्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में एसिड अटैक का शिकार हुई ‘लक्ष्मी अग्रवाल’ का रोल प्ले किया है। साथ ही दीपिका इस फिल्म से बतौर ‘प्रोड्यूसर’ भी डेब्यू कर रही है।
टै्रलर रिलीज पर दीपिका ने बताया कि जब लक्ष्मी ने उनका मालती वाला रूप देखा तो उन्हें ऐसा लगा मानों वह शीशा देख रही है। जिसे देख वह उस दर्दनाक घटना को याद कर भावुक हो गई थी।
दीपिका ने कहा कि इस फिल्म को कर उन्हें काफी संतुष्टि मिली क्योंकि वह ऐसी महिला का किरदार निभा रही है, जो कि एक लिविंग लेजेंड है। जिससे महिलाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी।
दीपिका ने कहा यह उनके करियर की अब तक की सबसे खास फिल्म है। जिसे वह लक्ष्मी अग्रवाल को समर्पित करती है।
यह फिल्म लक्ष्मी पर एसिड अटैक जैसी दर्दनाक घटना को दिखाने के साथ-साथ अटैक के बाद लक्ष्मी की जिंदगी में आए बदलाव और आगे के सफर को दिखाएगी।