Home » Others » वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक की बोतल क्रश करने पर मिलेगा 5 फिसदी डिस्काउंट

वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक की बोतल क्रश करने पर मिलेगा 5 फिसदी डिस्काउंट

चंडीगढ़। शहर में प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रशासन ने एक नया फैसला लिया है। निगम ने सेक्टर-17 में एक नई वेंडिंग मशीन लगाई है। जिसमें यदि आप प्लास्टिक की बोतल डालकर क्रश कर देते है तो उसमें से आपको एक पर्ची मिलेगी। जिसमें आपको 5 फीसदी तक का इजाफा मिलेगा। जिससे आप यदि किसी भी मिठाई या जूते की शॉप में जाते हैं तो आपको मिठाई और जूते खरीदने में 5 फिसदी की छूट दी जाएगी। साथ ही कपड़ों की खरीदारी पर छूट दी जाएगी।

Read More: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत

निगम ने इसके लिए कई दुकानों से टाई-अप किया है। निगम के इस फैसले से दुकानदारों को भी काफी इजाफा होगा। ये वेंडिंग मशीन सेक्टर-17 में लगा दी गई है। जल्द ही सुखना लेक पर भी ऐसी वेंडिंग मशीन लगा दिया जाएगा।

इस वेंडिंग मशीन को लगाने का प्रशासन का मकसद शहर से प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करना है। इस तरह से मशीन में क्रश की गई प्लास्टिक का इस्तेमाल एमसी रोड रिकार्पेटिंग में इस्तेमाल किया जाएगा।