प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ‘फिट इंडिया’ स्कूल प्रोग्राम और उसका रैंकिंग सिस्टम लॉन्च किया था। जिसमें बच्चों को स्कूल में फिटनेस की ट्रेनिंग और फिट रहने के फायदों के बारे में बताया जाएगा। इसका मकसद लोगों को खास तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों को शाराीरिक तौर पर स्वस्थ बनाना है।
इसमें थ्री और फाइव स्टार रेटिंग के लिए इनके अलावा बहुत से कड़े मानदंड रखे गए हैं। ‘फिट इंडिया’ स्कूल का रजिस्टे्रशन करवाने पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसके बाद स्कूल का वैरिफिकेशन किया जाएगा।
खेल विभाग व सैंट्रल यूथ अफेरस के सचिव आर.एस. जुलानिया ने फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत पंजाब सरकार को पत्र लिखा है। जिसमें पंजाब स्कूलों में इसे लागू करने के लिए शिक्षा विभाग और शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। वहीं डीपीआई-एलिमेंट्री दफ्तर ने पत्र जारी कर पंजाब के सभी स्कूलों को इसकी सूचना देते हुए, ‘फिट इंडिया’ और रेटिंग के पैरामीटर पूरे कर मुख्यालय को सूचित करने को कहा गया है।