चण्डीगढ़। जेल के अंदर भांग की पत्तियां मिलने की शिकायत के बाद तीन आधिकारियों का दोषी पाते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एक अधिकारी को डिसमिस करने के लिए लिखा गया है।
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल जय किशन, हवलदार राजल व हवलादार राजेश को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं हवलदार राम मेहर को डिमिस करने के लिए लिखा गया है।
Read More About : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पंचकूला में स्थित कोठी को 3.25 करोड़ में बेचा
दरअसल जेल में भांग होने की सूचना एक महिला मुलाजिम द्वारा भेजी गई थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही की। एचसीए विराट ने खुद जेल में जाकर जांच की जहां से उन्हें भांग की कुछ पत्तियां व अन्य प्रतिबंधित पदार्थ प्राप्त हुआ। जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए जेल में ड्यूटी पर मौजूद तीनों मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया।
ओर्गेनिक औषधिक बूटों की खेती करने के लिए जेल के कुछ कैदियों को जेल से बाहर भेजा जाता है। ये कैदी खेतों में जाकर पुलिस की निगरानी में रहते हुए, खेत के किसानों के साथ खेती करते है। तैयार की गई फसल को बाजार में बेचा जाता है।
डिपार्टमेंटल इंक्वायरी द्वारा की जाएगी जांच
सस्पेंड किए गए कर्मचारियों के साथ-साथ जेल में ड्यूटी दे रहे सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि यह भांग उगाई गई थी या फिर इसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जेल में मंगवाया या लाया गया है। जेल प्रशासन मामले पर सख्ती बरतते हुए गंभीरता से मामले की जांच में जुट चुका है।