मोहली। न्यू ईयर की पार्टी के बाद कमरे में सोए 4 वेटरों की दम घुटने से मौत हो गई थी। जिनके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट विरवार को मोहाली के सिविल हॉस्पिटल फेस-6 में पहुंची। जिसमें पता चला कि उनकी मौत दम घुटने के कारण हुई थी।
जिसके बाद हॉस्पिटल ने चारो वेटरों के शवों को उनके परिवारजनों को सौंप दिया। मृतकों में वेटर के तौर पर काम करने वालों में 13 साल का नाबालिग भी शामिल था। जिसके परिजनों ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आते ही हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया।
Read More: रेस्टोरेंट्स की आड़ में चला रहे थे हुक्का बार, मंत्री ने रंगे हाथ पकड़ा
मृतकों के परिजनों ने न सिर्फ हॉस्पिटल में हंगामा किया बल्कि नेशनल हाईवे पर बीच रास्ते में खड़े होकर वहां जाम लगा दिया। जिस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों काफी परेशानी हुई। ट्रैफिक बढ़ता देख फेस-1 थाने से एएसआई, पीसीआर पार्टी, फेज-6 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और रोड जाम कर रहे लोगों का गुस्सा शांत करवाने के लिए उन्हें उचित कार्यवाही करने का आशवासन दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने रास्ते का जाम खोला।
ठेकेदार व कोठी के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग
चारों मृतक न्यू ईयर पार्टी के बाद सेक्टर-69 में स्थित जतिंदर पाल सिंह की कोठी के एक कमरे में सोने के लिए चले गए थे। जहां ठंड ज्यादा होने के कारण उन्होंने अंगीठी चला ली थी, लेकिन रात भर अंगीठी जलती रहने के कारण कमरे में इतना धुंआ भर गया कि कमरे में सो रहे चारों वेटरों की अंगीठी के जहरीले धुंए के कारण मौत हो गई। जब सुबह उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टर की रिर्पोट में भी चारों की मौत का कारण दम घुटना ही आया है।
जिसके बाद चारों मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि चारों की मौत का कारण कैटरिंग कंपनी का ठेकेदार व कोठी का मालिक जतिंदर सिंह है। जिन्हें हॉस्पिटल बुलाया जाए तथा उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। जब पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी तो मृतकों के परिजानों ने हॉस्पिटल में हंगामा करने के साथ-साथ हाईवे रोड जाम कर दिया।