नाहन। सोमवार सुबह के करीब 9:30 बजे नेशनल हाईवे-7 पर गोसदन के पास एक ट्राले व हिमाचल रोडवेस की यात्रायों से भरी बस में टक्कर हो गई। जिसमें कई यात्री घायल हो गए। हिमाचल के चण्डीगढ़-कालाअंब-पोंटा साहिब के नेशनल हाईवे-7 से हिमाचल रोडवेस की बस गुजर रही थी। जिसमें लगभग 40 यात्री थे।
यह बस मनाली से हरिद्वार जा रही थी कि तभी अचानक रास्ते में दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर बस की ड्राईवर साइड पर पलट गया। जिससे बस ड्राइवर बस बेलेंस बिगड़ गया।
टक्कर के बाद बस में बैठे लगभग 12 यात्री घायल हो गए। जिसमें एक बच्चा भी था जो कि बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे PGI रेफर किया गया। बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए बस सवार रवि कुमार तथा अन्य यात्रियों दीपा ठाकुर, रजिया, गुरमुख सिंह, अखिलेश, वीरेंदर सिंह, सुरजीत कौर, अनिल कुमार, रामप्रताप, कौशल्या, धनवीर, सुखप्रीत, तमन्ना आदि घायलों को वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया ।
स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित उपायुक्त जिला सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी, जिला पुलिस कप्तान अजय कृष्ण शर्मा एसडीएम विवेक शर्मा आदि घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे।