CIA सिरसा की टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कारहवाई में 1 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
CIA सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार की टीम ASI अवतार सिंह व दीपक कुमार ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव गुसाईंयाना से 2 नशा तस्करों के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान मुकेश नाथ पुत्र नियामत नाथ वासी गोगामेड़ी जिला हनुमानगढ़, राजस्थान व शुभम उर्फ सुप्रीम पुत्र हरिराम भील वासी टामोटी जिला नीमच, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपीयों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ थाना नाथूसरी चोपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है
Read More: Chandigarh Housing Board ने धनास की CHB कॉलोनी से ढहाए अवैध निर्माण
CIA इंचार्ज रविन्द्र कुमार की एक टीम ASI अवतार सिंह व दीपक कुमार के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा गुसाईयाना के नजदीक मौजूद थी की एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्ति गोगामेड़ी की तरफ से आते दिखाई दिए जिन्होंने सीआईए की सरकारी गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन CIA टीम ने तत्परता से करवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया
CIA टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री हरि सिंह SDO नाथूसरी चोपटा की हाजिरी में आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के थैला से 1 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई । जिस पर आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 06.01.2020 धारा 17.61.85 NDPC एक्ट थाना नाथूसरी चोपटा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है
पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5.25 लाख रुपये आंकी गयी है । पकडी गई अफीम की सप्लाई आरोपीयों द्वारा नाथूसरी चोपटा व सिरसा क्षेत्र में की जानी थी ।