Home » Others » बढ़ती ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने School Timing में की 20 मिनट की कटौती

बढ़ती ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने School Timing में की 20 मिनट की कटौती

चण्डीगढ़। इस साल की सर्दी ने पिछले पांच सालों का रिर्कोड तोड़ दिया है। जिस कारण काम पर जाने वाले लोगों तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को इस भीषण ठंड के कारण काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

जिसके चलते शिक्षा विभाग ने बच्चों तथा माता-पिता की परेशानी को देखते हुए स्कूल की टाईमिंग में बदलाव कर दिया है। अब से स्कूल टाईमिंग में 20 मिनट की कटौती कर दी गई है।

Read More: हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी सफलता काफी समय से फरार अपराधी गोवा से गिरफ्तार

पहले स्कूलों की टाईमिंग सुबह 8.20 से लेकर दोपहर 3 बजे तक की होती थी लेकिन अब शिक्षा विभाग द्वारा ठंड के चलते स्कूल टाईमिंग 8.20 से लेकर दोपहर 2.40 बजे तक की कर दी गई है।
वहीं शाम की शिफ्ट में लगे वाले स्कूलों की टाईमिंग पहले 10.50 से शाम 5.10 कर दिया गया है।

माता-पिता के आग्रह के बाद किया टाईम में बदलाव

शिक्षा विभाग को स्कूल जाने वाले माता-पिता द्वारा बार-बार ये आग्रह किया जा रहा था कि बच्चों की स्कूल टाईमिंग में बदलाव किया जाए। जिसके चलते शिक्षा विभाग ने उनकी बात मानते हुए यह फैसला लिया है।

दरअसल बच्चों के माता-पिता का कहना है कि दूर से आने वालें स्टूडेंट्स को दोपहर तीन बजे छुट्टी होने की वजह से घर पहुंचते-पहुंचते देर शाम हो जाती है। जिससे माता-पिता को उनकी चिंता लगी रहती है। क्योंकि ठंड बहुत ज्यादा है तो बच्चों के बीमार होने का भी काफी खतरा है, इसलिए स्कूल टाईंमिग में बदलाव किया जाए ताकि दूर से आने वाले बच्चों तथा छोटे बच्चे सही समय पर घर पहुंच सके।