चण्डीगढ़। यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने परिवहन सचिव एके सिंगला के साथ बैठक में CTU बसों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी है। प्रशासन द्वारा अहम मीटिंग करने के बाद Chandigarh Transport Undertaking (CTU) की बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है।
पहले स्लैब में, Non-AC बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को 5 किमी तक के लिए 10 रु बढ़ाया व अन्य दो स्लैब में किराया 5 रुपये बढ़ाया गया है। अब, निवासियों को 5 किमी से 10 किमी की यात्रा के लिए 20 रुपये और 10 किमी से अधिक के लिए 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
Read More: इंस्टीट्यूट्स और कोचिंग सेंटर चलाने पर 60 शोरूम मालिकों को भेजा नोटिस
AC बस के टिकट पर वर्तमान में 5 किमी तक 15 रु खर्च होते हैं। । अब यात्रियों को 5 किमी से 10 किमी की यात्रा के लिए 25 रुपये और अब 10 किमी से अधिक के लिए 30 रुपये का भुगतान करना होगा। इन श्रेणियों में किराया 5 रुपये बढ़ा दिया गया है।
प्रसाशन का कहना है कि पिछले 2 सालों से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) बसों का किराया नहीं बढ़ाया था। सीटीयू ने आखिरी बार 2018 में किराया बढ़ाया था। जबकि पंजाब व हरियाणा रोडवेस की बसों का किराया काफी बार बढ़ चुका है।