Home » Videos » पंजाब सरकार द्वारा फिल्म ‘छपाक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

पंजाब सरकार द्वारा फिल्म ‘छपाक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

पंजाब। Acid attack पीड़ित महिलाओं पर बनी फिल्म ‘छपाक’ की पंजाब सरकार द्वारा स्पेशल स्क्रीनिंग करवाई गई। सामाजिक सुरक्षा व महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने Acid attack पीड़ित महिलाओं के साथ बैठकर फिल्म देखी।

साथ ही मंत्री अरुणा चौधरी ने Acid attack से पीड़ित महिलाओं के हौसले को सलाम किया। उनका कहना है कि पंजाब सरकार कई ऐसे कदम उठा रही है। जिनसे सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं को पूरी तरह से सुरक्षा दी जा सके। इसी के साथ उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इन पीड़ित महिलाओं को हर महिने 8 हजार रूपये की पेंशन दी जाती है।

पंजाब में अब तक 40 ऐसे मामले दर्ज हैं। जिनमें महिलाओं पर Acid attack हुआ है। उनमें से 11 मामलों में सरकार अरोपियों को सजा दे चुकी है।इस तरह की फिल्म हज़ारों पीड़ित महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। यह स्क्रीनिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण रही, क्योंकि पूरे देश में इस फिल्म को लेकर माहौल गर्माया हुआ है।

Read More: Weather Update एक बार फिर मौसम ने ली करवट, शहर में छाए बादल

हालाकी पंजाब में कई जगाहों पर भाजपा समर्थकों द्वारा फिल्म ‘छपाक’ को सिनेमाघरों में रोक लगाने की मुहिम चलाई जा रही थी। क्योंकि हालहीं में नकाबपोश लोगों के हमले में घायल हुईं JNU स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशी घोष का हाल जानने के लिए फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के यूनिवर्सिटी में जाने से विवाद खड़ा हो गया था।

जिसके बाद एक ओर भाजपा समर्थक दीपिका की फिल्म का बहिष्कार करने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस शासित कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।