मोहाली। सेक्टर-69/78 के लाइट पॉइंट पर रात करीब 11 बजे हिमाचल की रोडवेस बस व कार में टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार ड्राइवर सीट के साथ वाली सीट पर बैठे युवक पहचान भगवंत सिंगला (27) निवासी तपामंडी जिला बरनाला की मौत हो गई। वहीं सेक्टर 63 में किराये पर मकान में रहने वाले कार को ड्राइव कर रहे अंशुल सिंघला बुरी तरह से घायल हो गए।
चारों दोस्त कार में सवार होकर मोहाली में स्थित अपने किराये के मकान से बाहर खाना-खाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में अचानक हिमाचल रोडवेस की डीलक्स बस की चपेट में आ गए। टक्कर में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सीट बेल्ट न पहनना बना मौत की वजह
पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि मृत युवक ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। जिस कारण उसका सिर शीशे से टकराने के कारण उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक भी हैथ इंजरी होना ही मौत का कारण बताया गया। वहीं दूसरे युवक का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके माथे व सिर का पीछे का हिस्सा फट गया था, इससे काफी खून बह गया। साथ ही राइट बाजू भी फ्रेक्चर हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठे 20 साल के पैरी व आर्यन शर्मा को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद बस में सवार लोगों और राहगीरों ने कार से चारों को निकाला।
Read More: सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो कटेगा चालान
चालक के साथ वाली सीट पर बैठे भगवंत सिंगला को निकालने के लिए गाड़ी की खिड़की तोड़नी पड़ी। घायलों को सोहाना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने भगवंत को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने बस के ड्राइवर राजीव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,304ए,337 और 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।