चण्डीगढ़। हर साल शहर में रोज फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सेक्टर-16 के रोज़ गार्डन में अलग-अलग किस्म के फूलों की प्रदर्शनी की जाती है। जिसमें शहरवासियों के अलावा आसपास के इलाकों के पर्यटक भी इस फेस्टिवल का मज़ा लेने के लिए आते है।
इस बार भी शहर में रोज़ फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो चुकी है। हालांकि रोज फेस्ट के सभी प्रोग्राम पिछले सालों की तर्ज पर होंगे। लेकिन इस बार का ये रोज़ फेस्टवल इसलिए खास होगा क्योंकि इस बाद सेक्टर-16 के रोज गार्डन को सेक्टर-17 के साथ अंडर-पास रास्ते से जोड़ दिया है।
Read More: बिना फास्टैग वाहनों को नहीं मिलेगी 24 घंटे में अप-डाउन की छूट
जिसके चलते निगम कमिश्नर केके यादव की अध्यक्षता में हुई रोज फेस्टिवल की मीटिंग में फैसला लिया है कि इस बार सेक्टर-17 प्लाजा एरिया में फूड स्टॉल और एग्जीबिशन ऑफ आर्ट एंड क्रॉफ्ट के अलावा कल्चरल प्रोग्राम भी किए जाएंगे। रोज फेस्टिवल दौरान नाइट स्वीपिंग भी की जाएगी।
प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा आयोजन
शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कई तरह-तरह मुहिम चलाई जा रही है। इसलिए इस बार रोज फेस्टिवल में भी इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि फेस्टिवल के दौरान सेक्टर को प्लास्टिक से मुक्त रखा जाए।
रोज फेस्ट के सभी प्रोग्राम पिछले सालों की तर्ज पर होंगे। इस साल भी लोग हेलीकॉप्टर से शहर की उड़ान कर सकेंगे।। फेस्टिवल में विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम , बच्चों के कंपीटिशन प्रोग्राम जवान और बूढ़े लोग फेस्टिवल में हिस्सा ले सकेंगे।