चण्डीगढ़। शहर में ट्रैफिक को कम करने और पर्यावरण को सुरक्षित में साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमें प्रशासन भी अपनी पूरी भागीदारी दिखाते हुए कई नयी योजनाएं बना रहा है।
एक ऐसी ही योजना के तहत शहर में प्रशासन द्वारा पब्लिक बाइक शेयरिंग की योजना बनाई गई है। जिसमे कोई भी बेहद ही मामूली राशि दे कर साइकिल किराए पर ले सकता है और शहर भर में घूम सकता है। इसकी जानकारी यूटी प्रशासन ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को दी है।
यह साइकिल डॉक स्टेशन से मिल सकेंगी और शहर में ऐसे 617 डॉक स्टेशन बनाए जाएंगे, जहां 5000 के करीब साइकिल उपलब्ध होंगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसमें तीन कंपनियां शामिल हो बोली लगा चुकी हैं।
Read More: सरकारी स्कूल के छात्रों ने तोड़ा CTU बस का शीशा
चंडीगढ़ में साइकिल ट्रैक बने हुए हैं। यहां पब्लिक बाइक शेयरिंग की योजना भी पहले से चल रही थी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत दो साल से शहर में पब्लिक बाइक शेयरिंग योजना के लिए कवायद चल रही थी। कई बार टेंडर के बावजूद कोई कंपनी नहीं आ रही थी। इससे शहर योजना में पिछड़ता जा रहा था। आखिरकार दिसंबर माह में टेंडर करने के बाद तीन कंपनियों ने आवेदन किया। इसमें दो कंपनियों को टेक्निकल बिड के लिए चुना गया। एक दिल्ली की Smart Bike Limited और दूसरी UTU Mobility Private Limited कंपनी हैं । बीते मंगलवार को दोनों कम्पनिया टेक्निकल बिड में पास हो गईं।
पब्लिक बाइक शेयरिंग
साइकिल शेयरिंग प्वाइंट से कोई भी व्यक्ति साइकिल ले कहीं भी जा सकता है और अन्य प्वाइंट पर छोड़ सकता है, जहां से कोई अन्य व्यक्ति उस साइकिल को लेकर अन्य प्वाइंट तक जा सकता है। यह साइकिल जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे। इस योजना के तहत शहर में चलाने के लिए जो साइकिल मिलेंगी, वह डॉक स्टेशन पर ही उपलब्ध होंगी।
हाई कोर्ट ने डॉक स्टेशनों को जल्द बनाने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने अब चंडीगढ़ प्रशासन को इन सभी डॉक स्टेशनों को जल्द बनाए जाने के आदेश दिए हैं। ताकि इस प्रोजेक्ट को शीघ्रता से लागू किया जा सके। यहां से मिलने वाली साइकिल की विशेषता यह होगी कि यह चलाने में काफी हल्की होंगी और इसे चलाने में थकान भी महसूस नहीं होगी।