मोहाली। फेस-10 में रहने वाले हरदित्त (18) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि हरदित्त पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था। जिसके चलते उसने घर में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
Read More: शहर में बनेंगे 617 डॉक स्टेशन जिनमें उपलब्ध होंगी 5 हजार साइकिलें
गुरुवार को दोपहर वह स्कूल से घर गया। घटना के समय हरदित्त के पिता काम पर गए थे और मां उसके छोटे भाई को स्कूल से लेने गई थी मौका पाकर हरदित्त पिता के कमरे से रिवॉल्वर की अटैची उठाकर बाथरूम में ले गया और वहां जाकर खुद को गोली मार ली। हरदित्त चंडीगढ़ सेक्टर-26 के सेंट जॉन्स स्कूल में 12वीं क्लास का आर्ट्स का स्टूडेंट था।
पिता के बयानों पर 174 की कार्रवाई
एसएचओ कुलबीर कंग ने कहा कि पिता के बयानों पर 174 की कार्रवाई कर दी है। पिता ने बयान में बताया कि हरदित्त जब साढ़े तीन साल का था, तब उसकी मां की गोली लगने से मौत हो गई थी। हरदित्त के पिता ने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी से हरजिंदर के दो बेटे हैं। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि हरदित्त समझदार और अनुशासन में रहने वाला बच्चा था। हरदित्त क्रिकेट का बहुत अच्छा प्लेयर था और सुबह-शाम प्रैक्टिस करने के लिए जाता था।