इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बनाया दवा दोस्त केंद्र। ये एक केमिस्ट शॉप है जिसमें रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को ब्रांडेड दवाईयों से लेकर सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी।
Read More: PGI हॉस्पिटल की कैंटीन में लगी आग
रेलवे स्टेशन के मेन एंट्रेंस पॉइंट पर एस्केलेटर के पास में केमिस्ट शॉप बनकर तैयार हो चुकी है। इसे दवा दोस्त के नाम से शुरू किया जा रहा है। यहां सभी जेनेरिक दवाइयां सस्ते दाम पर लोगों को उपलब्ध होंगी। चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास कोई की केमिस्ट न होने के कारण कई बार यात्रा करने वाले यात्रियों का काफी परेशानी होती थी। केमिस्ट शॉप बन जाने से उन्हें काफी लाभ होगा।
रेलवे स्टेशन के निजीकरण की तैयारी
इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) के जरिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से निजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अभी तक यात्रियों को दी जाने वाली सभी सेवाएं रेलवे की ओर से दी जा रही थी। चाहे फिर प्लेटफॉर्म टिकट लेने की बात हो या फिर रेलवे स्टेशन पर बने वेटिंग रूम आदि की बात की जाए। धीरे-धीरे आईआरएसडीसी इन सभी सेवाओं को प्राइवेट कंपनियों और कांट्रेक्टर को देकर इनका निजीकरण करने जा रही है। इसके बदले में आईआरएसडीसी रेलवे को ४० से ५० प्रतिशत की कमाई कर दे रही है। शेष कमाई कंपनी खुद रख रही हैं।