मोहाली। रविवार सुबह की सैर करने आए हाउसिंग बोर्ड कांप्लेक्स मौली जागरां चंडीगढ़ के रहने वालेआशु (29) की पानी में डुबने के कारण मौत हो गई। मोहाली के एक पार्क में फव्वारे के पानी के डूबी उनकी लाश पुलिस ने बरामद की। आशु सुबह 6 बजे सैर करने के लिए पार्क में आए थे। लेकिन कुछ समय बाद राम तीर्थ नाम के युवक ने उनकी लाश पानी के तैरती देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पानी से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही पुलिस ने मृतक के घरवालों को भी आशु के मौत की खबर दी। जिसके बाद उनके भाई राजेश वर्मा वहां पहुंचे।
मौत डूबने से हुई या हत्या पुलिस कर रही है जाँच :
मौत का असली कारण विसरा की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। क्योंकि केवल साढ़े तीन फुट पानी में किसी व्यक्ति का डूबना अटपटा सा लगता है। मृतक आशु के भाई रमेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता फेज-3बी1 में वेरका बूथ के पास बर्फ बेचने का काम करते थे। दो महीने पहले उनकी भी मौत हो गई थी। भाई आशु रोजाना शराब पीता था और उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे।
Read More: चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बनी केमिस्ट शॉप, यात्रियों को मिलेगी सस्ती दवाइयां
राजेश ने बताया कि अक्सर कई बार आशु घर पर नहीं आता था और अपने सेक्टर-52 स्थित दोस्त के घर चला जाता था। बीती रात भी उन्होंने ऐसा ही सोचा कि वह अपने दोस्त के घर चला गया है, लेकिन सुबह पुलिस का फोन आया कि उसकी मौत हो चुकी है।
हालांकि जांच के अनुसार पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि हो सकता है शराब पीकर आशु साढ़े तीन फीट पानी में गिर गया हो और ज्यादा नशा होने के कारण वह बाहर न निकल पाया और जिस कारण उसकी मौत हो गई। या फिर फव्वारे के पास उसे मिरगी का दौरा पड़ा हो और पानी में गिरकर उसकी मौत हो गई हो।
दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि पुलिस को फव्वारे के पास कुछ नशे का सामान मिला है जिस कारण यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं नशे में चक्कर में किसी ने उसका गला दबाकर पानी में न फेंक दिया हो। मौत की असली वहज का विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा।