Home » Others » चंडीगढ़ PGI में आया कोरोना वायरस का मरीज

चंडीगढ़ PGI में आया कोरोना वायरस का मरीज

चीन में फैले कोरोना वायरस भारत में भी फैसले का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से पीड़ित कुछ मरीज देश के कुछ जगाहों पर मिल भी चुके है। लेकिन अब कोरोना वायरस ने चण्डीगढ़ में भी दस्तक दे दी है।

PGI में एक ऐसा मरीज इलाज के लिए आया है। जिसे कोरोना वायरस होने की आशंका जताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज संदिग्ध है हालांकि, अभी तक काेरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, लक्षणों और ट्रैवल रिकॉर्ड को देखते हुए मरीज को तुरंत आइसोलेटेड वाॅर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है|उसके साथ-साथ उसका परिवार भी डॉक्टरों की निगरानी में है। 28 साल का यह युवक खांसी-जुकाम व तेज बुखार से पीड़ित है|मरीज का सैंपल लेकर नेशनल वायरलोजॉजी इंस्टीट्यूट पुणे भेज दिया गया है।

टेस्टिंग सिर्फ एनआईवी पुणे में

स्वाइन फ्लू की टेस्टिंग तो PGI में मौजूद है, लेकिन कोरोनावायरस की टेस्टिंग सिर्फ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में ही हो सकती है। टेस्टिंग के लिए सेंपल चंडीगढ़ से पैक होकर फ्लाइट के जरिए NIV भेजा जाएगा। एक दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।

बतादें कि, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि बाहर देशों से होकर भारत आये लोग कोरोना वायरस से प्रभावित तो नहीं है इसकी पहचान की जा सके | खासकर, डॉक्टरों की टीम चीन से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है।

आपको जानकारी हो कि चीन (China) में अबतक घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है और 2,700 से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं और करीब 1300 नए मामलों की पहचान की गई है |

क्या है कोरोना वायरस…….

कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है | कोरोना वायरस जानवरों में पाया जाने वाला काॅमन वायरस है। खासकर यह सांप और चमगादड़ में ज्यादा पाया जाता है | यह जानवरों से इंसानों में फ़ैलता है |बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस सांप और चमगादड़ के द्वारा लोगों में फैला है | इसकी शुरुवात चीन से हुई है क्योंकि यहाँ के लोग सांप और चमगादड़ को खातें हैं और यह भारत इसलिए आ गया क्योंकि चीन में जो भारतीय रहते हैं वह भारत लौटें हैं उन्ही के द्वारा यह यहाँ फैला है |