Home » Videos » आतंकी ‘हैप्पी पीएचडी’ की पाक में गोली मारकर हत्या

आतंकी ‘हैप्पी पीएचडी’ की पाक में गोली मारकर हत्या

भारत से फरार पंजाब के रहने वाले आतंकी हरमीत सिंह की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हरमीत सिंह उर्फ ‘हैप्पी पीएचडी’ पिछले काफी समय से पाकिस्तान में ही रह रहे थे। जिनकी रविवार को गुरुद्वारा बेबे नानकी के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई की शह पर पाकिस्तान से केएलएफ का संचालन कर रहे हैप्पी ने 2019 में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर हमले की साजिश रची थी।

Read More: शहर में लगेगा अर्बन फेस्ट, लेक पर होगा जिपलाइनिंग एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स इवेंट

पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड हैप्पी अमृतसर हैंड ग्रेनेड हमले और पंजाब में RSS तथा शिवसेना नेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोपी था। वह कई साल से पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स सप्लाई करता था और खालिस्तानी समर्थकों की मदद करता था।

पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI हैप्पी उसका इस्तेमाल भारत में ड्रग्स और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करती थी। सूत्रों के अनुसार तरनतारन, फिरोजपुर और अमृतसर के सीमावर्ती गांवों में ड्रोन के माध्यम से भेजे हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में आईएसआई ने उसका इस्तेमाल किया था।

ISI ने ही पीएचडी को गुरुद्वारा बेबे नानकी में शरण दी हुई थी। वहां से वह नशीले पदार्थों के साथ-साथ हथियारों की तस्करी के काले कारोबार का संचालन करता था।

पाकिस्तान कर सकता है हैप्पी की लाश को खुर्द बुर्द

आतंकी हैप्पी पर पंजाब के ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा और रविंद्र गोसाईं की हत्या के मामले का आरोप है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा हैप्पी की लाश को खुर्द बुर्द किया जा सकता है। क्योंकि पाकिस्तान हैप्पी की लाश को भारत में नहीं भेजेगा।