Home » Others » इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल करने वालों को नहीं भरनी होगी पार्किंग फीस

इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल करने वालों को नहीं भरनी होगी पार्किंग फीस

चण्डीगढ़। शहर तथा आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने पर काफी ज़ोर दिया जा रहा है। लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह की खास पेशकश दी जा रही है।

जिसके अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे शहर की किसी भी पार्किंग में फीस नहीं देनी होगी। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स में भी छूट दी जाएगी।

Read More: ट्रैफिक पुलिस के सामने हो रही बाल मजदूरी

ये सब प्रशासन इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए कर रहा है। ताकि शहर से पॉल्यूशन को कम किया जा सके। इलेक्ट्रिक वाहन चलने से पर्यावरण सुरक्षित होगा। ईंधन की भी भारी बचत होगी।

कंपनियों द्वारा कई इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश

शहर की खूबसूरती को बचाने के लिए सीटीयू भी अब इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। बाजार में दिग्गज वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतार रही हैं। इनमें इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल, स्कूटर से लेकर एसयूवी तक शामिल हैं।

चंडीगढ़ में जो इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदता है, यूटी प्रशासन की ओर से उसे रोड टैक्स में छूट दी जाती है। इसके अलावा पेड पार्किंग में भी इन्हें चलाने वालों से कोई शुल्क चार्ज न करने का फैसला लिया गया है।