चण्डीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में अब विद्यार्थियों को उनकी DMC ऑनलाइन ही मिल जाएगी। पहले उन्हें DMC के लिए इंतजार करना पड़ता था। डिपार्टमेंट जाना पड़ता था। लगभग 1 साल के बाद DMC मिलती थी। लेकिन अब उन्ही ये समस्या खत्म हो जाएगी, क्योंकि उन्हें अब DMC के लिए भागदौड़ या लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Read More: हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जारी की एडवाइजरी
विभाग द्वारा इसके लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। इसमें हर विद्यार्थी को उनका अलग यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। जिससे स्टूडेंट्स DMC लेने के साथ अपनी क्लास में अटेंडेंस, एग्ज़ाम शेड्यूल भी देख पाएंगें।
विद्यार्थियों की मांग के बाद उन्होंने DUI को पत्र लिखा था कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन DMC मुहैया करवाई जाए, जिससे रिजल्ट को लेकर उन्हें परेशानी ना हो। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैसला लिया है कि UIET की तर्ज पर आर्ट्स और साइंसेज विभाग में भी DMCऑनलाइन अपलोड की जाएगी।