चण्डीगढ। सिंगापुर से आये शहर के निवासी को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। जिसको ईलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कर लिया गया है। हालांकि अभी संदिग्ध को कोरोनावायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है। मरीज को खांसी जुखाम के लक्षण पाये गए थे। जिसके बाद मरीज टेस्ट के सैंपल को दिल्ली के हॉस्पिटल में भेजा गया है।
Read More: पंजाब पुलिस के हवलदार द्वारा AK-47 से अपने ससुराल परिवार के घर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग , चार की मौत
जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस है या नहीं इसकी पुष्टी हो पाएगी। फिलहाल मरीज को पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 36 वर्षीय मरीज सेक्टर-37 का रहने वाला है जो कि सिंगापुर में एक फर्म में काम करता है। वह 10 फरवरी को सिंगापुर से शहर आया था। जिसके बाद से ही उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। हॉस्पिटल में जांच कराने पर डॉक्टर को मरीज के कोरोना वायरस से होने का शक हुआ तो उन्होंने मरीज के सैंपल लेकर उसे कुछ समय के लिए पीजीआई में ही भर्ती कर लिया।