Home » Others » पीसीआर ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, कटा चालान

पीसीआर ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, कटा चालान

चण्डीगढ़। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही यूटी पीसीआर वाहन का आज चालान काटा गया। ये पीसीआर सेक्टर-7/26 लाइट में ज़ेबरा क्रॉसिंग के नियम का उल्लंघन कर रही थी। वहां मौजूद एक शहरवासी ने उनकी तस्वीर लेकर ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दी थी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत पीसीआर के खिलाफ चालान जारी कर दिया।

Read More: रोज फेस्टिवल में सिर्फ 1700 रुपयें में करें चौपर राइड

देना होगा दोगुना जुर्माना

संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, पुलिस कर्मी उनके द्वारा किए गए यातायात उल्लंघन के लिए दोगुना जुर्माना अदा करने के लिए उत्तरदायी हैं। जबकि अपराध के लिए 500 रुपये जुर्माना है, वाहन चलाने वाले सिपाही को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

 

Source: The Tribune