मोहाली। सोमवार को स्कूल बस एसोसिएशन ने विरोध किया। जिसमें उनका आरोप के की ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन उन्हें बेवजह पेरशान कर रहा है। दरअसल प्रशासन के टै्रफिक नियमों को लेकर सख्ती के बाद कई स्कूल बसों के चालान काटे जा चुके है।
Read More: रोज फेस्टिवल में सिर्फ 1700 रुपयें में करें चौपर राइड
बस ऑपरेटरों के खिालफ कार्रवाई का विरोध करते हुए मंगलवार को दशहरा ग्राउंउ में 200 से ज्यादा बसों को रोककर पहले लौंगोवाल में हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस एवं प्रसाशन की कार्रवाई का विरोध करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरशरण सिंह व अन्य ने कहा की लौंगोवाल में स्कूली हादसे की आड़ में प्रशासन द्वारा सभी बस चालकों को बे वजह परेशान किया जा रहा है।
वहीं ट्रैफिक इंचार्ज जोन टू मोहाली नरेंद्र सूद का कहना है कि स्कूल बसों की सख्ती से जांच की जा रही है आज भी बसों की जांच मे 7 बसों में कमियां पाई गईं जिनका मौके पर चालान काटा गया। उनका कहना था कि हमें ऊपर से हुक्म है की स्कूल बसों के चालान करने है।