मोहाली। टूटी हुई लोहे की ग्रिल्स, मोहाली में कई स्थानों पर डिवाइडर पर खतरनाक तरीके से लटकी हुई हैं, जिससे मोटर चालकों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है और संबंधित अधिकारियों ने आंखें मूंदकर खतरे को भांप लिया है।
Read More: अब बिल्डिंग प्लान अप्रूव कराने के लिए बनाने होंगे पार्किंग में वाहन चार्जिंग प्वाइंट
कस्बे में सड़कों के बेतरतीब सर्वेक्षण के दौरान कई स्थानों पर सड़क के डिवाइडर पर लगे लोहे बुरी तरह से जमीन से उखड़े व लटके हुए मिले। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन सावधानी बरतने के बादजूद भी कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुके है।
स्थानीय पार्षद, आरपी शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं के कारण कई स्थानों पर लोहे के ग्रिल टूट गए है। कुछ जगाहों पर जो स्थानीय निवासियों ने सडक़ पार करने के शॉर्टकट रास्ता बनाने के लिए सडक़ के बीच में लगी ग्रील्स को तोड़ दिया है। लेकिन वे ग्रील्स आधी लटकी होने के कारण सडक़ पर लटक रही है। जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। पिछले काफी समय से इसकी मरम्मत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। सडक़ की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है।
वहीं मोहाली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि ऐसी सभी लोहे की ग्रिलों की मरम्मत का काम जल्द ही किया जाएगा।