पंचकूला। बीते शनिवार को गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. पूनम भार्गव का गर्भपात करने के बदले पैसे मांगने का वीडियो सामने आया था। इस पर सीएमओ डॉ. जसप्रीत कौर ने कमेटी गठित कर मामले की रिपोर्ट मांगी थी। कमेटी की ओर से की गई जांच रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक ने मांगी थी।
पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की गायनी बोर्ड के डॉ पूनम भार्गव का गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करने संबंधी बातचीत का वीडियो आया सामने।
डॉक्टर और फोर्थ क्लास कर्मी की वीडियो में बातचीत
फोर्थ क्लास बलजिंदर- ये है मैम रिपोर्ट…
डॉ. पूनम- एक मिनट
फोर्थ क्लास (कार्ड देखते हुए) 15 वीक, 6 डे
डॉ. पूनम- ये तूने दे दिया (कार्ड), इसमें कैसे दूंगी। दे दूं… हैं? 4, 5, 6, चौथा.. और ये क्या है? जनवरी की ड्यू डेट है, दूसरा देते
कोई (मरीज का कार्ड)।
फोर्थ क्लास- ये ही रखा हुआ था, बाकी सारे फैंक देते हैं ना हम।
डॉ. पूनम- इसी पर लिख दूं। (किसी मेडिसिन का नाम लिखते हैं और फोर्थ क्लास को बोलते हैं) ये ही लिया, इनको मिलजेगी या बाहर से मिलजेगी।
{वीडियो के 51वें सेकंड पर डॉ. पूनम भार्गव का पैन कार्ड पर नहीं मिलता और फोर्थ क्लास बोलती है आप ही के पास है मैम पैन।
{वीडियो के 1 मिनट तक डॉक्टर कार्ड पर लिखती रहती हैं।
डॉ. पूनम भार्गव- 4 महीने का है मेरे भाई, देखो ये 15 फरवरी का हैना, 16, 17…
वीडियो बनाने वाला- जी-जी
डॉ. पूनम- देखो 15 तो ऑलरेडी वीक, 6 हफ्ते ओर जोडदो तो 4 महीने का बच्चा है ये।
वीडियो बनाने वाला-जी.. जी..
डॉ. पूनम- तो इसमें…पूरा.. बच्चा पूरा हो गया है ना।
वीडियो बनाने वाला- जी-जी
डॉ. पूनम- ये आपको पता है नौंच-नौंच कर तो निकलेगा नहीं। ये पूरा-पूरा जैसे डिलीवरी होती है उसी तरीके से होगा।
वीडियो बनाने वाला- ठीक है जी
डॉ. पूनम- इसीलिए मैं कह रही हूं, जैसा मैं आपको बता रही हूं, आप आ जाना।
वीडियो के 1.37 मिनट पर फोर्थ क्लास अपने माेबाइल पर किसी से बात करती है और डॉक्टर अपने पैन और मोबाइल पर्स में डालती है।
वीडियो बनाने वाल
वीडियो बनाने वाला- खर्च कितना लगेगा?
डॉ. पूनम भार्गव- देखो…अ…हम सिर्फ ट्वेंटी के आसपास लेते हैं।
वीडियो बनाने वाला- 20 हजार रुपया
डॉ. पूनम- (गर्दन हिलाते हुए) हां…
वीडियो बनाने वाला- ये हॉस्पिटल में करना है या किधर जी?
डॉ. पूनम- नहीं.. घर पर ही करूंगी, आपको जो अभी टैब्लेट दे रही हूं वो अभी खा लो,
वीडियो बनाने वाला- ठीक है जी
डॉ. पूनम- (फोर्थ क्लास की तरफ इशारा करते हुए) दूसरी टेबलेट जो ये मंगवा रही है वो मैं आपको बता दूंगी कैसे खानी है।
डॉ. पूनम- (वीडियो बनाने वाले को) आपने हर हालत में मेरे घर 1 बजे पहुंचना है।
वीडियो बनाने वाला-ठीक है… कल?
डॉ. पूनम- कल
वीडियो बनाने वाला- ठीक है जी…
डॉ. पूनम- ताकि मैं चाहती हूं कि 4 बजे तक आपको फ्री कर दूं
वीडियो बनाने वाला- और खर्चा जो…
फोर्थ क्लास बलजिंदर- मैम ऐसा करलो ना… एक कागज पर वो सामान लिख दो सारा
डॉ. पूनम- नहीं-नहीं कोई सामान नहीं, हम दूसरे तरीके… इसके बाद वीडियो खत्म हो जाती है।
कार्रवाई } विभाग ने डॉक्टर की ओपीडी और लॉकर सील किए
शनिवार को सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजीव मिगलानी भी सीएमओ ऑफिस पहुंचे, जिन्हें डॉक्टरों ने शिकायत देने से मना कर दिया। वहीं, अस्पताल की ओर से डॉ. पूनम भार्गव की ओपीडी और ऑप्रेशन थिएटर के लॉकर सील कर दिए हैं। जिसने वीडियो बनाई है, विभाग ने उसे इनवेस्टीगेशन जॉइन कर कमेटी को लिखित शिकायत देने के लिए कहा है।
ऐसे की डील : किसी दूसरे मरीज के कार्ड पर लिखी दवाइयां
डॉ. पूनम कार्ड मंगवाती है और क्लास फोर कर्मचारी बलजिंदर किसी दूसरे मरीज का कार्ड लाकर देती है। क्लास फोर के कहने पर डॉ. पूनम कार्ड के लास्ट पेज पर दवाई लिखती है। इसके बाद क्लास फोर को एक दवाई मंगवाने के लिए बोलती है। इसके बाद अबॉर्शन करवाने की डील 20 हजार रुपए में होती है।
डॉक्टर को सस्पेंड किया
सीएमओ पंचकूला डॉ. जसजीत कौर ने कहा कि डॉ. पूनम भार्गव को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके साथ जो फोर्थ क्लास कर्मचारी थी, उनको हटाने के लिए भी पीएमओ को बोल दिया है। वो आउटसोर्सिंग के जरिए काम कर रही थी।